news-details

CG : अगर ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी न होती तो छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की सरकार होती - पूर्व सीएम भूपेश बघेल

बिलासपुर। राहुल गांधी के आवाहन पर देशभर में "वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में, आज बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक स्थित ग्रीन गार्डन में छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में यह अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने विचार रखे। पहले भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया, उसके बाद दीपक बैज और अंत में सचिन पायलट ने अपनी बात रखी।

गड़बड़ी न होती आज कांग्रेस की सरकार होती - पूर्व सीएम

सभा की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर जमकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने कर्नाटक में फर्जी वोटरों का खुलासा किया, लेकिन आयोग ने जांच की बजाय उनसे हलफनामा और माफी मांगने को कहा। वहीं, अनुराग ठाकुर से क्यों नहीं हलफनामा लिया गया?" बघेल ने कहा कि अगर ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी न होती तो छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की सरकार होती। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी "हाइड्रोजन बम" फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, और अगर यह बम कहीं बनारस में फूट गया तो मोदी सरकार का क्या होगा?
 


इसके बाद, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह सरकार वोट चोरी से बनी है। जनता महंगाई और अव्यवस्था से परेशान है। बस्तर में बाढ़ आई, तो मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिलने गए, लेकिन डिप्टी सीएम तीजा-तिहार में नाचते रहे। अब इस आंदोलन की शुरुआत रायगढ़ से होगी।

अंत में, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा, "1952 से अब तक वोट का अधिकार मिला, लेकिन आज आयोग की प्रक्रिया बदल दी गई है। बिहार में लाखों नाम काटे गए और विपक्ष और मीडिया पर दबाव डाला गया। सवाल यह है कि कितने बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई हुई?" उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संविधान की रक्षा करेगी, ताकि जनता के अधिकार सुरक्षित रहें। इस अभियान की शुरुआत बिलासपुर से हुई है और अब रायगढ़ में 16-17 सितंबर को फिर से आंदोलन होगा।


अन्य सम्बंधित खबरें