news-details

सरायपाली : यात्री प्रतीक्षालय एवं सामुदायिक शौचालय में घुसी ट्रक, सरपंच ने दर्ज करायी शिकायत

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम भोथलडीह के पास NH 53 रोड़ किनारे स्थित यात्री प्रतीक्षालय एवं सामुदायिक शौचालय एक ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई. सरपंच की शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम पंचायत भोथलडीह के सरपंच समारू सिदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 5 सितम्बर को शाम करीब 8 बजे ट्रक क्रमांक HR 55 AC 7827 के चालक ने अपने ट्रक को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ग्राम पंचायत भोथलडीह NH 53 में स्थित यात्री प्रतीक्षालय एवं सामुदायिक शौचालय को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें