
कोमाखान : कचरा फेंकने की बात पर माँ-बेटी के साथ डंडे से मारपीट
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम झिटकी में कचरा फेंकने की बात पर माँ-बेटी के साथ डंडे से मारपीट के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
ग्राम झिटकी निवासी कुन्ती बाई साहू ने पुलिस को बताया कि 10 सितम्बर को सुबह करीब 7 बजे विरेन्द्र कुमार साहू तुम लोग ही कचरा मेरे घर के पास फेंके हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ व डंडे से मारपीट किया.
विरेन्द्र कुमार की पत्नी शांति बाई साहू व उसका लडका देवा साहू, शैलेष साहू भी डंडा लेकर आकर गाली गलौच कर हाथ और डंडे से मारपीट.
बीच बचाव करने आई कुन्ती बाई की लड़की के साथ भी मारपीट की गई. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट से माँ-बेटी घायल हो गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी विरेन्द्र कुमार साहू, शांति बाई साहू, देवा साहू और शैलेष साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.