
कोमाखान : शराब भट्ठी के पास मारपीट, रॉड से किया हमला
कोमाखान के शराब भट्ठी आहता सेंटर के पास मारपीट की खबर सामने आई है. वार्ड नं 14 लुकुपाली निवासी प्रेम कुमार ताण्डी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उसने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका भाई कुमार ताण्डी शासकीय चखना आहता सेंटर चलाया है. 11 सितम्बर को उसका भाई कुछ काम से नुआपाडा उडीसा गया था. आहता चखना सेंटर को प्रेम कुमार देखरेख कर रहा था. शाम करीब 5 बजे ग्राम लामीसरार के महेश्वर मधुकर और उसके अन्य दोस्त शराब के नशे में आहता चखना सेंटर में आकर डिस्पोजल एवं अन्य सामान लिये. उनसे पैसे मांगने पर अधिक पैसा ले रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगे.
प्रेम कुमार ने आहता सेंटर से बाहर निकलकर महेश्वर मधुकर को गाली गलौच क्यों कर रहे हो कहकर मना किया तो महेश्वर मधुकर लोहे का रॉड लाकर प्रेम कुमार के सिर में मार दिया, जिससे उसके सिर में चोट लगी व सिर से खून निकलने लगा. उसके अन्य दोस्त भी गाली गलौच कर मारपीट किये. मारपीट करते अमेरा निवासी अरूण चौधरी एवं बलराम, ग्राम लुकुपाली के उमाराम धीवर लडाई झगडा को देखे सुने एवं बीच बचाव किये.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी महेश्वर मधुकर एवं अन्य के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.