
पिथौरा : एस.बी.आई शाखा प्रबंधक यज्ञ वर्मा ने किया शिक्षकों सम्मान
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेमरा के शिक्षको का शिक्षक दिवस के अवसर पर कौहाकुड़ा भारती स्टेट बैंक के मेनेजर यज्ञ वर्मा के द्वारा डायरी और की लॉकेट भेट कर सम्मानित किया गया साथ ही वर्मा सर के द्वारा साइबर फ्रॉड के बारे में रोचक और बेहतरीन जानकारी दिया कि कैसे फ्रॉड लोग अपना गिरोह बनाकर अन नॉन कॉल के जरिए खाता धारक लोगो को फंसा रहे है. फसाने का कई जरिया वर्मा सर के द्वारा बताया गया जैसे ओटीपी, नया नया नंबर, वीडियो कॉल के माध्यम से गिरोह के लोगों द्वारा साइबर फ्रॉड कर रहे हैं, जिसके लिए शिक्षको बचने का सावधानी बताए.
उनके इस महत्व पूर्ण जानकारी के लिए शाला परिवार वर्मा सर का कृतज्ञ प्रगट किए, इस अवसर पर प्राचार्य निर्मल डहरिया, खिरोधर बरिहा, जोगी राम ध्रुव, तुलसी राम चौधरी, हेमंजलि पटेल, हेमलता पटेल, चांदनी पटेल, सुनीता ठाकुर, गिरजा शंकर पटेल, आशीष सिन्हा, आशीष दास, भुवन लाल कोसरिया, गोकुलानंद, रवि बंजारा, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।