news-details

महासमुंद : "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" थीम पर महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकता अनुसार दवा प्रदान की गई

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ महासमुंद के निर्देशन में " स्वस्थ नारी सशक्त परिवार " के तहत अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमें महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग, खेल, स्वास्थ्य शिक्ष्या, सिकल सेल टेस्ट गैर संचारी रोग की जांच , गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड,वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है इसी तारतम्य में बीएमओ डॉक्टर कुणाल नायक और टी आर धृतलहरे (बी ई) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित की गई । 

महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और चिंता मुक्त रहने के लिए खेल एक अच्छा माध्यम है इसकी जानकारी दी गई । आज 30 से अधिक महिलाओं की जांच भी हुई जिसमें एनीमिया ग्रस्त महिलाओं को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए सीएचसी रेफर किया और आयरन टैबलेट प्रदान किया गया ।

इस कार्यक्रम में हेल्थ सुपरवाइजर सुरेश पटेल , किरण सिंह ( RHO), मितानिन पवित्रा , पुष्पा, शब्या, माला, सुभाषिनी और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।


अन्य सम्बंधित खबरें