
CG : शादी के लिए लड़की वाले नहीं माने तो गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड ने नदी में लगा दी छलांग
कोरबा। लड़के लड़की में प्रेम हुआ, दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। लड़के के घर वाले शादी के लिए तैयार थे लेकिन लड़की के घर वालों ने इंकार कर दिया। दोनों ने खुदकुशी करने का निर्णय लिया और हसदेव नदी पर बने एनीकट से पानी में जा कूदे। प्रेमी तो बचा लिया गया लेकिन प्रेमिका का पता नहीं चल पा रहा है
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की दो लोग हसदेव नदी पर गिरवा घाट में बने एनी कट से पानी में कूद गए हैं। गोताखोर की मदद से पुलिस के जवान पानी में कूदे। जान आफत में डालकर कर्तव्य निर्वहित कर रहे जवानों को एक बार तो लगा कि वह भी पानी के तेज बहाव में बह जाएंगे लेकिन किसी तरह नदी के मध्य सुखे स्थल पर खड़े उस युवक तक जा पहुंचे जो पानी में कूदा था।
युवक से जब पूछा गया कि तुम कौन हो और पानी में क्यों कूदे थे तो उसने अपना नाम राहुल और निवासी काशी नगर बताया ।उसने बताया कि उसका महाराणा प्रताप नगर में निर्मित अटल आवास निवासी एक लड़की से प्रेम है दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। राहुल का परिवार शादी के लिए राजी था लेकिन लड़की का परिवार इसके लिए तैयार नहीं था। बस फिर क्या था दोनों ने खुदकुशी करने का निर्णय लिया और हसदेव नदी में जाकर कूद गए clip bait
राहुल के बताए अनुसार उसके साथ जिस प्रेमिका ने छलांग लगाई थी उसतक गोताखोर नहीं पहुंच पाए। राहुल की प्रेमिका कहां है किस हालत में है पता नहीं।