news-details

बसना : वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये 2 गांजा तस्कर

बसना पुलिस ने 12 सितम्बर को परसकोल चौक बंसुला में वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG07 CH 5763 से गांजा ले जाते 2 युवकों को गिरफ्तार किया है.

बाइक सवार नागेश उर्फ आकाश पेंडरिया पिता कमलेश पेंडरिया उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 02 पाटन, दुर्ग तथा आकाश नेताम पिता प्रदिप नेताम उम्र 20 साल निवासी सिकोला, दुर्ग बीच में थैला में गांजा की तस्करी कर रहे थे.

आरोपियों के कब्जे से मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG07CH5763 में एक सफेद रंग के थैला में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 02.50 किलो ग्राम थैला सहित कीमती 40,000 रूपये सहित अन्य सामान जप्त किया गया.

मामले में नोरकोटिक ड्रग्स एण्ड साइक्रोट्रोपिक सब्सटानसिस एक्ट, 1985 की धारा 20(b) के तहत कार्रवाई की गई.


अन्य सम्बंधित खबरें