news-details

सिंघोड़ा : कार से गांजा ले जाते 3 युवक पुलिस की गिरफ्त में

सिंघोड़ा पुलिस ने NH 53 रोड़ ग्राम रेहटीखोल के पास सफेद रंग की टाटा आर्या वाहन क्रमांक MP 15 CA 9988 में अवैध मादक पदार्थ गांजा उडिसा से छत्तीसगढ की ओर ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दीनदयाल पटेल पिता हरीचरण पटेल उम्र 19 साल निवासी घासीपुर थाना सरबई जिला छतरपुर म0प्र0, भोंदू पटेल पिता शिवनारायण पटेल उम्र 27 साल निवासी बहादुरपुर थाना सरबई जिला छतरपुर म0प्र0 और श्यामबाबू पटेल पिता रामनारायण पटेल उम्र 30 साल निवासी बहादुरपुर थाना सरबई जिला छतरपुर म0प्र0 के संयुक्त कब्जे से एक हरा, सफेद, पीला रंग प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ 11 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 1,65,000 रूपये सहित अन्य सामान जप्त किया गया है.

मामले में आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 20 के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें