
महासमुंद : एनएचएम कर्मी ने राजयपाल के नाम सौपा इच्छा मृत्यु का ज्ञापन
16 सितंबर मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 30 वा दिन भी जारी रहा, आज जिला इकाई महासमुंद के आंदोलन रत कर्मचारियों में जोश और उत्साह भरने हेतु नारा बाजी किया गया लोहिया चौक से बरोंडा चौक से कलेक्टर गेट से वापस अम्बेडकर चौक से शहीद स्मारक खरोरा में भब्य बाईक रैली का आयोजन किया शहर पुरा नियमितीकरण का नारा, ग्रेट पे, अनुकम्पा नियुक्ति, 10 सूत्रीय मांगो लेकर मांग किया गया, साथ बर्खास्त पत्र को दहन किया गया.
एनएचएम कर्मी ने दमन कारी नीति से इच्छा मृत्यु का ज्ञापन माननीय राजयपाल के नाम से प्रभारी अधीक्षक राकेश बारले को ज्ञापन सौपा गया. शासन के अब तक के उदासीन रवैए के बारे में बताते हुए कहा की शासन प्रशासन कर्मचारियों के आंदोलन को खतम करने के लिए सिर्फ लेटर पर लेटर निकाल रही है इतनी फुर्ती अगर संघ के मांगो के संबंध में दिखाती तो छत्तीसगढ़ की जनता को अब तक स्वास्थ्य की असुविधा से दूर होना पड़ता। जिला महासमुंद के सभी 550 आंदोलनरत कर्मचारियों ने एक स्वर में मांगे पूरी न होने तक आंदोलन को जारी रखने हेतु। हुंकार भरी।
आज के कार्यक्रम में शामिल हुये प्रांतीय पदाधिकारियों समेत जिला अध्यक्ष रामगोपाल खूंटे, डॉक्टर देवेंद्र साहू मधुराज़ देवांगन, विनय नाग, प्रवीण नागदेवे, सुनील साहू, देवकुमार डडसेना, परमेश्वर सेन, नेहा चंद्राकर, मेघा रानी ताम्रकार, सीमा पाल, निखिल गोस्वामी, आजुराम वर्मा, विजय भान, हिरेन्द्र कर, ढोलचंद नायक, सुरेंद्र चंद्राकर, दुधेश पटेल, मनीष भारद्वाज, तेजस राठौर, सहिता ध्रुव, नेहा चंद्राकर, मोहन प्रधान, आदि कर्मचारी उपस्थित थेl