news-details

महासमुंद : सेवा पखवाड़ा अभियान एवं अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 17 से 2 अक्टूबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित

सेवा पखवाड़ा अभियान एवं 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सहायक उपकरण वितरण, दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, यूडीआईडी के लिए चिन्हांन शिविर, पेंशन समाधान शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन 17 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा।

 कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पिरवीक्षा अधिकारी  सुनीता तिर्की, एवं सहायक वर्ग 3  ए.पी. द्विवेदी को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ आयोजन का क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं लीड बैंक द्वारा आज जिला अस्पताल खरोरा में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, यूडीआईडी एवं सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। 

इसी प्रकार 18 सितम्बर को जनपद पंचायत बागबाहरा, 19 सितम्बर को जनपद पंचायत पिथौरा, 22 सितम्बर को बसना, 23 सितम्बर को महासमुंद एवं 24 सितम्बर को जनपद पंचायत सरायपाली में पेंशन समाधान शिविर, आधार सीडिंग, मोबाईल सीडिंग, डीएलसी की प्रक्रिया, जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, यूडीआईडी एवं सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन एवं उपकरण वितरण किया जाएगा।



खेल विभाग, पुलिस, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं नशा मुक्ति केन्द्र द्वारा जिला स्तरीय नशामुक्त भारत के सशक्त संदेश के साथ मैराथन का आयोजन 21 सितम्बर को किया जाएगा। 25 सितम्बर को फॉर्चुन फाउंडेशन नेत्रहीन उच्च, माध्यमिक विद्यालय करमापटपर बागबाहरा में पेंटिंग, गायन, स्लोगन राईटिंग एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

विकासखण्ड स्तर पर पंचायत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 सितम्बर को सभी जनपदों में नवीन पेंशन आवेदन एवं स्वीकृत आवेदकों का पेंशन स्वीकृति आदेश वितरण, उपकरण वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा 28 सितम्बर को आशियाना वृद्धाश्रम महासमुंद एवं घरौंदा केन्द्र में जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण, वृद्धजनों का सम्मान एवं खेल-कूद का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद एवं विधायकों की उपस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, स्वास्थ्य परीक्षण, सहायक उपकरण वितरण, बस पास वितरण, खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा 02 अक्टूबर को पंचायत विभाग द्वारा जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर दशहरा के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति का प्रतीक रावण का दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।



अन्य सम्बंधित खबरें