news-details

CG : कृषक उन्नति योजना के तहत इन किसानों को मिलेगी सहायता राशि

राज्य सरकार द्वारा कृषि में पर्याप्त निवेश एवं कास्त लागत राहत देने के लिये ‘‘कृषक उन्नति योजना’’ प्रारंभ की गई है। फसल विविधकरण को प्रोत्साहन देने, दलहन तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार तथा इनके उत्पादन में आत्म निर्भरता के लक्ष्य के साथ योजनान्तर्गत चिन्हित अन्य फसलों पर आदान सहायता राशि दिये जाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि राज्य का अधिकांश क्षेत्र वर्षा आधारित होने से मौसमीय प्रतिकूलता एवं कृषि आदान लागत में वृद्धि के कारण कृषि आय में अनिश्चितता बनी रहती है, फलस्वरूप कृषक फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते हैं।  

राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार विगत खरीफ एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत ऐसे कृषक जिन्होंने धान फसल लगाई हो तथा प्रदेश की सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया हो, उन्हें धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसल के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन तथा गिरदावरी में रकबे की पुष्टि उपरांत, मान्य रकबे पर राशि 11 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान किया जायेगा।

इसी प्रकार खरीफ में दलहन, तिलहन, मक्का, लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी एवं रागी) लेने वाले कृषकों को एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन तथा गिरदावरी रकबे की पुष्टि उपरांत मान्य रकबे पर 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये कृषकगण अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में पंजीयन हेतु समिति में आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें