
महासमुंद : अग्निवीर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण के लिए 3 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय महासमुन्द द्वारा निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 06 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किया जाएगा। महासमुंद जिले के वे आवेदक, जिन्होंने अग्निवीर की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और उक्त प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, वे 03 अक्टूबर 2025 तक जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अग्निवीर योजना एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07723-299025 पर संपर्क कर सकते हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें