
CG : सभी जिले में बनेगा मॉडल स्कूल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी सुनिश्चित
स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। आज रायपुर में विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉडल स्कूल स्थापित करने योग्य स्कूलों की जानकारी दस दिन में संचालनालय को प्रस्तुत की जाए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि डीएवी, इग्नाइट और पीएमश्री विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
अन्य सम्बंधित खबरें