news-details

महासमुंद : फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन

“मेरा युवा भारत” (MY Bharat) के तत्वधान में गुरुवार 2025 को लाइवलीहुड  कॉलेज पालीटेकनीक भवन छत्तीसगढ़ में फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला का शुभारंभ  मुख्य अतिथि  चंद्रिका विश्वकर्मा प्राचार्य शासकीय  पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वारा स्वामी विवेकानंद जी का दीप प्रज्वलित कर किया गया l  अतिथियों के रूप में अशोक साहू सहायक संचालक कौशल विकास केंद्र महासमुंद ,प्रतिभा साहू समन्वयक पीएचई, हितेश प्रधान ,सूर्य प्रकाश त्रिवेदी,  शुभांगी बघेल , का कमलेश  पटेल सहायक  बैंक ऑफ बड़ौदा उपस्थित रहे l कार्यशाला में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), स्वरोजगार ऋण योजना तथा महिला एवं युवाओं के लिए विशेष योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि चंद्रिका विश्वकर्मा ने कहा कि, “फ्लैगशिप युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम हैं। इन योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने से समाज का हर वर्ग आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हो सकता है।” अशोक साहू सहायक संचालक  ने बताया कि कौशल विकास केंद्र, में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं के तहत छोटे व्यवसायियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। 

अब कोई भी व्यापारी या उद्यमी, जिसका व्यवसाय 1 लाख से 3 लाख रुपये तक का है और वह इसे आगे बढ़ाना चाहता है, उसे 1 लाख से 50 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।  केंद्र में कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी एंड वेलनेस, मोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोज़गार और रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कमलेश  पटेल द्वारा बताया गया  कि स्वरोजगार योजनाओं एवं सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं पर एक जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और स्वरोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों को बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी देना रहा। प्रतिभा साहू , हितेश प्रधान ,सूर्य प्रकाश त्रिवेदी,  सुभांगी बघेल  जल जीवन मिशन  के बारे में जल जीवन मिशन के अंतर्गत महासमुंद जिले में घर-घर नल कनेक्शन एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु  में एक जागरूकता कार्यशाला/समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने तथा समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने पर केंद्रित रहा। “जल जीवन मिशन  केवल पेयजल उपलब्ध कराने की योजना नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवन स्तर सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में फल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। “मेरा युवा भारत”  से  वसुन्धरा साहू जी ने बताया कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026 विकसित भारत युवा संवाद (VBYLD) 2026 का हिस्सा है, MY Bharat पोर्टल पर उपलब्ध है ।यह पहल पूरे देश में युवाओं को भारत के भविष्य को आकार देने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है। और फ्लैगशिप योजनाओं पर जागरूकता  कार्यशाला के बारे में युवाओ को जागरूक किया गया I कार्यक्रम में सूरज साहू  मेरा युवा भारत महासमुंद से अशोक चक्रधारी, रमेश मारकंडे, राजेश कन्नौजे  उपस्थित रहे l


अन्य सम्बंधित खबरें