news-details

CG : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो स्कार्पियो से पकड़ा 6 करोड़ 60 लाख कैश, चार गिरफ्तार

  दुर्ग। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, कुम्हारी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और ACCU की संयुक्त टीम ने दो स्कार्पियो वाहनों से 6 करोड़ 60 लाख रूपए के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है।

 

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान हवाला की रकम बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हवाला का पैसा लेकर रायपुर से सूरत जा रहे थे। इसी दौरान कुम्हारी टोल प्लाजा के पास पुलिस ने धरदबोचा। फ़िलहाल पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है।


अन्य सम्बंधित खबरें