
CG : जहरीले सांप के डसने से पिता-पुत्र की मौत, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में नहीं था एंटी स्नेक वेनम
कोरबा। जिले से दुखद खबर सामने आई है। दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में तड़के घर में सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को जहरीले सांप ने काट लिया। इस घटना में सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है,जबकि गंभीर रूप से आहत हुई महिला का उपचार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।
इंदिरा नगर जमनीपाली में यह घटना हुई। यहां निवासरत चूड़ामणि भारद्वाज (52) उसकी पत्नी रजनी भारद्वाज (45) वर्ष अपने पुत्र प्रिंस (10)के साथ घर में एक ही जगह पर सो रहे थे। इस बीच तीनों को जहरीले सांप ने काट लिया। चूड़ामणि और उसके पुत्र को सांप के काटे जाने का पता नहीं चला, लेकिन रजनी भारद्वाज ने सांप को देख लिया। उसको भी सांप ने काट लिया था।
रजनी ने किसी तरह घटना की जानकारी चूड़ामणि के भाई को दी। इसके बाद तीनों को ही उपचार के लिए जमनीपाली के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन यहां हॉस्पिटल को खुलवाने में ही आधे घंटे का समय बीत गया। इसके बाद यहां उपस्थित कर्मचारियों ने अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने की बात कहते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने को कहा। इधर सांप के काटे जाने से तीनों की हालत काफी बिगड़ गई थी। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने चूड़ामणि भारद्वाज और उसके पुत्र प्रिंस भारद्वाज को मृत घोषित कर दिया। वहीं रजनी भारद्वाज की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ही उपचार चल रहा है।
मृतक के परिजन जमींपाली हॉस्पिटल में उपचार नहीं होने से नाराज थे। वहीं परिजन इस बात की भी मांग कर रहे थे कि पीएम रिपोर्ट में सर्पदंश से मौत का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। इसे लेकर परिजनों ने डॉक्टर आकोश जताया। इससे मौके पर हमने की स्थिति निर्मित हो गई थी। फिलहाल डॉक्टर ने दोनों मृतकों के बिसरा भी प्रिसर्व करा दिया है।