
महासमुंद : श्रम विभाग ने हितग्राहियों से की अपील लंबित दस्तावेज जल्द पूर्ण कर लाभ लें
श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित विभिन्न सामग्री मूलक योजनाओं में हितग्राहियों के अधूरे आवेदन लंबित हैं। विभाग ने जानकारी दी कि जुलाई 2025 में मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री सुरक्षा उपकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों में आवश्यक दस्तावेज की कमी पाए जाने पर उन्हें अपूर्ण स्थिति में वापस कर सुधार हेतु भेजा गया था।
विभाग ने बताया कि आवेदनों की अपूर्णता की सूचना विभागीय वेबसाइट एवं हितग्राहियों के श्रमिक पंजीयन कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद निर्धारित 15 दिनों में दस्तावेज पूरे नहीं किए गए हैं, जिससे योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। योजनाओं के अंतर्गत अब तक जिन आवेदनों को दस्तावेज के अभाव में वापस किया गया है, इनमें मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के 5,326 आवेदन, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के 293 आवेदन, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के 11,142 आवेदन एवं मुख्यमंत्री सुरक्षा उपकरण योजना के 3,250 आवेदन शामिल हैं
श्रम विभाग ने हितग्राहियों से अपील की है कि वे विभागीय पोर्टल https://shramevjayate.cg.gov.in पर लॉगिन कर अथवा अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र, जिला श्रम कार्यालय एवं जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केंद्र में जाकर शीघ्र आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। विभाग द्वारा सभी पात्र श्रमिकों से आग्रह किया है कि 15 दिनों के भीतर दस्तावेज अपलोड या जमा कर योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त करें।