
CG : नाला पार करते समय बह गई स्वीफ्ट कार, चार लोग थे सवार
रायगढ़ / सरिया। तेज बारिश के कारण नदी नाला उत्थान पर हैं। बुधवार सुबह एक कार जलमग्न नाला को पार करते समय बह गई। कार में चार लोग सवार थे। चारों बाल बाल बचे। बताया जाता है कि किंकारी नालु पर वर्षों पुराना एक छोटा पुल है। जिसमें आवागमन करते हैं। तथा इसी के पास में बड़ा पुल का निर्माण हो रहा है। जो विगत 4 साल से अधूरा पड़ा है। प्रशासन की लापरवाही के कारण अधूरे पुल होने पर लोग अक्सर जलमग्न पुल के ऊपर आवागमन करने को मजबूर होते हैं। यही हादसा एक बार फिर बुधवार को सुबह 8 बजे देखा गया। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा को जोड़ने वाली किंकारी नाला में 4 फीट पानी पुल के ऊपर बह रही है। किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के लापरवाही के कारण अधूरा पुल निर्माण होने से उक्त घटना हुआ है। यदि पुल निर्माण पूर्ण हो जाता तो शायद यह घटना नहीं होती। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत बरमकेला से बड़े नवापारा होते हुए उड़ीसा जाने वाली यह मार्ग खोरी गांव एवं विक्रम पाली के बीच किंकारी नाला पड़ता है। जो छोटे होने के कारण अक्सर जल मग्न हो जाता है। जलमग्न में पुल में सुबह करीब 8 बजे बरमकेला की ओर से उड़ीसा जाने वाली एक स्विफ्ट कार तेज बहाव के कारण नाला में बह गई। कार में चार लोग सवार थे। चारों बाल-बाल बच गए। इसमें एक महिला भी शामिल होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जलमग्न पुल के ऊपर 4 फीट पानी होने के बाद भी एक ट्रक पुल पार कर रहा था। इसी को देखकर एक कार सवार ने भी पार होने के चक्कर में बह गया। कार का अभी तक कोई पता नहीं चला है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन के द्वारा जलमग्न पुल के पास आवागमन न करने की सलाह देते हुए बोर्ड लगा दिया गया है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन अधूरे पुल का निर्माण पूरा करता तो शायद यह घटना नहीं होती।