
प्रेमी को पाने के लिये युवती ने सीरियल देखकर रची खौफनाक साजिश
यूपी के मुरादाबाद से एक सनसनीखेज और खौफनाक मामला सामने आया है. मुरादाबाद की रहने वाली एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिये सारी हदे पार कर दी. पहले,नींद की गोलियां देकर अपने घर वालों को मारने की कोशिश की, नाकाम होने पर क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल को देखकर अपने घरवालों को फंसाने की साजिश रच डाली. इतना ही नहीं साजिश कर एक निर्दोश युवक की हत्या तक कर दी.
मुरादाबाद की रहने वाली युवती स्वाति प्रेमी से शादी करने के लिए परिवार को रास्ते से हटाना चाहती थी. युवती ने नींद की गोलियां देकर अपने घर वालों को मारने की कोशिश की थी. नाकामयाब होने पर अपने प्रेमी मनोज और भाई मंजीत के साथ मिलकर परिवार को फसाने की साजिश रची.
इन दोनों ने मिलकर योगेश नाम के एक युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद योगेश के ही फोन से योगेश बनकर पुलिस को कॉल किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई. पुलिस को कॉल करके कहा गया कि स्वाति के परिवार वाले योगेश को मारना चाहते हैं. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर योगेश का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्वाति के पिता शोभराज और दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. लेकिन पुलिस जांच के दौरान मनोज और मंजीत ने स्वाति और मनोज की रची पूरी साजिश बेनकाब कर दी.
दरअसल, पुलिस ने मुठभेड़ में मनोज और मंजीत को पकड़ लिया था. पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि योगेश की हत्या इन्होने ही की थी और यह हत्या मनोज की प्रेमिका स्वाति ने अपने ही परिवार वालों को फंसाने के लिए कराई थी क्योंकि पिता और दोनों भाई उसकी शादी के खिलाफ थे.