news-details

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द में रावे रेडी कार्यक्रम हेतु जनरल ओरिएंटेशन तथा ऑन-कैंपस प्रशिक्षण का आयोजन

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द में बी.एससी. कृषि (ऑनर्स) चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए "रावे /रेडी कार्यक्रम" (RAWE / Ready Programme) अंतर्गत जनरल ओरिएंटेशन तथा ऑन-कैंपस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) हेतु तैयार करना तथा उन्हें ग्रामीण परिवेश से जोड़ते हुए व्यावहारिक कृषि ज्ञान प्रदान करना रहा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के विषय-विशेषज्ञ प्राध्यापकों ने अपने-अपने विषयों पर छात्र-छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कृषि अनुसंधान, ग्रामीण समाजशास्त्र, कृषि विस्तार, फसल प्रबंधन, मृदा विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी, कीट विज्ञान, पशुपालन एवं कृषि विपणन जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को गहन मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही, फील्ड विजिट एवं किसानों के साथ व्यवहारिक कार्य करने की रणनीतियों पर भी प्रकाश डाला गया। 

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम हेतु बधाई देते हुए कहा कि – “जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है, बशर्ते आपका कार्य अनुभव अच्छा होना चाहिए। विद्यार्थी यदि पूर्ण निष्ठा और लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो वे निश्चित रूप से ग्रामीण समाज एवं किसानों की उन्नति में योगदान देंगे।”

इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुबोध प्रधान रहे, जिन्होंने रावे रेडी कार्यक्रम की महत्ता और इसकी विभिन्न प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. मुकेश कुमार सेठ ने किया।

साथ ही, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. पी. सी. चौरसिया, डॉ. ओकेश चन्द्राकर, डॉ. निर्मला भारती पटेल, डॉ. ऋचा चौधरी, डॉ. आदित्य शुक्ला, डॉ. शुष्मा एवं डॉ. शांता साहू की गरिमामयी उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता रही। सभी छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ क्योंकि इससे उन्हें कृषि के विविध आयामों, ग्रामीण परिस्थितियों और किसानों की समस्याओं की गहन समझ प्राप्त होगी। रावे कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक अभ्यास है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, व्यवहारिक दक्षता एवं व्यावसायिक योग्यता को निखारने का महत्वपूर्ण अवसर भी है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सभी की सक्रिय सहभागिता के साथ हुआ।


अन्य सम्बंधित खबरें