news-details

महासमुंद : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 528 उच्च जोखिम गर्भवती चिन्हांकित

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित 9 एवं 24 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 3 महीने के बाद) के दौरान व्यापक और गुणवत्ता पूर्व प्रसव पूर्व देखभाल सेवाएं प्रदान किया जाता है। इसके तहत उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की शीघ्र पहचान और उपचार को प्राथमिकता दी जाती है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत इस बार विशेष कर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं परामर्श दिया गया, जिस हेतु जिले में पूर्व से स्वास्थ्य संस्थाओं का चिन्हांकन, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नाम वार सूची तैयार कर पूर्व आवश्यक तैयारियां की गई थी। 

जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं चिन्हाकित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही सोनोग्राफी की सुविधा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई गई। गर्भवती महिलाओं में प्रसूति चिकित्सा के इतिहास और मौजूदा नैदानिक स्थिति के आधार पर उच्च जोखिम गर्भधारण की पहचान एवं हर गर्भवती महिला को विशेष रूप से जिनकी पहचान किसी भी जोखिम कारक या सहरुग्णता स्थिति में की गयी हैं, उनके लिए उचित जन्म योजना बनाई गई।

इस माह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 24 से 26 सितम्बर 2025 तक तीन दिवसीय किया गया। जिसमें कुल पंजीकृत गर्भवती 9060 में से 1712 गर्भवती जांच हेतु चिन्हांकित स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंची। जिसमें से 528 गर्भवती को उच्च जोखिम गर्भावस्था चिन्हांकित किया गया। साथ ही सोनोग्राफी हेतु द्वितीय तिमाही एवं तृतीय तिमाही की गर्भवती को प्राथमिकता देते हुए सोनोग्राफी के लिएचिन्हांकित स्वास्थ्य केन्द्रों में 321 गर्भवतियों की सोनोग्राफी की गई। स्वास्थ्य संस्थाओं का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर निरीक्षण किया गया।

जिसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आई. नागेश्वर राव एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा और तुमगांव का निरीक्षण किया एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के क्रियान्वयन की स्थिति को जांचा तथा आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किया। इसी प्रकार जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला सलाहकारों की टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।


अन्य सम्बंधित खबरें