
CG : सातवीं कक्षा की छात्रा को बैड टच करने वाला शिक्षक निलंबित
बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पूर्व माध्यमिक शाला झोरपारा में एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि विद्यालय में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ वहां कार्यरत शिक्षक घूरन राम पटेल ने अनुचित व्यवहार (बैड टच) किया। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर आक्रोश फैल गया और अभिभावकों ने सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने तत्काल जांच शुरू की। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक (JD) शिक्षा ने आरोपी शिक्षक घूरन राम पटेल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। इतना ही नहीं, इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर संकुल समन्वयक को भी पद से हटा दिया गया है।
पुलिस में अपराध दर्ज
इस घटना के सामने आने के बाद वाड्रफनगर पुलिस चौकी में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अपराध कायम कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।
समाज में आक्रोश
विद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं के अभिभावकों ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि जिस पर बच्चों की शिक्षा और संस्कार की जिम्मेदारी होती है, वही शिक्षक अगर इस तरह की हरकत करे तो यह पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि बच्चों के साथ किसी भी तरह की अनुचित हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।