
महासमुंद : स्वस्थ माँ दिवस थीम पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव एवं विकासखण्ड महासमुन्द के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वस्थ माँ दिवस जिरियाट्रिक केयर थीम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आयोजन में स्वस्थ माँ शिविर, मेगा हेल्थ कैंप, वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्यक्रम, वय वंदन कार्ड वितरण, आभा आईडी निर्माण तथा चिरायु दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण जैसी गतिविधियाँ संपन्न हुईं। साथ ही नवरात्रि शिविर स्थलों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर समाज को यह संदेश दिया गया कि नारी जब तक स्वस्थ, शिक्षित और सशक्त नहीं होगी तब तक परिवार, समाज और देश का विकास संभव नहीं है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव डॉ. विकास चंद्राकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम संचालन में बी.पी.एम. सुरेन्द्र चंद्राकर, बी.ई.टी.ओ. गिरीश ध्रुव, सभी सेक्टर सुपरवाइजर, आर.एच.ओ., बी.सी. और मितानिन का विशेष सहयोग रहा।
इस आयोजन से समस्त जनसमुदाय ने लाभ प्राप्त किया।