news-details

सरायपाली : मरीज और उसके साथियों ने डॉक्टर से की मारपीट, सामानों से की तोड़फोड़

सरायपाली के जयस्तंभ चौक स्थित आयुष्मान दंत चिकित्सालय में डॉक्टर से मारपीट कर सामानों को तोड़फोड़ करने के मामले में थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 02 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 06:25 बजे डॉक्टर दिनेश अग्रवाल के क्लिनिक में भोथलडीह निवासी मरीज टंकधर प्रधान, तनय साहू एवं अन्य साथी के साथ आया. टंकधर प्रधान के मुंह, नाक और चेहरे में चोट लगी थी, उसका तीन दांत भी टुटा हुआ था.

दिनेश उपचार कर रहा था उस दौरान मरीज ने उल्टी कर दी. दिनेश ने उस समय मरीज की दशा की गंभीरता को देखते हुए उसे शासकीय अस्पताल सरायपाली में आपातकालीन में जाकर अपना उपचार कराने का सुझाव दिया. जिसके बाद मरीज और उनके अन्य साथीयों ने दिनेश को गाली गलौज कर मारपीट की और दिनेश के चेहरे पर पहने हुए चश्मे को चेहरे पर ही तोड दिया. मारपीट से दिनेश को चोट लगी है.

आरोप है कि आरोपियों ने क्लिनिक में कई निजी उपकरणों जैसे एक्स-रे मशीन व कंप्यूटर, डेंटल चेयर और डॉक्टर चेम्बर को क्षति पहुँचाया. साथ ही पंखे व पानी की मशीन व आसपास के कांच को भी तोड़े. वे दिनेश को जान से मारने की धमकी देते हुए क्लिनिक से भाग गये.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी टंकधर प्रधान, तनय साहू और अन्य साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(4)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें