
सरायपाली : आँख में मिर्च पाउडर डालकर युवक की पिटाई
सरायपाली के चौधरी बुक डीपो के सामने आँख में मिर्च पाउडर डालकर युवक की पिटाई करने की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं 10 बाजारपारा सरायपाली निवासी राजू यादव ने पुलिस को बताया कि 4 अक्टूबर को शाम करीब 05:30 बजे चौधरी बुक डीपो के सामने दुर्गा पंडाल के पास मोहल्ले का रितेश विश्वकर्मा और बुठी आपस में वाद- विवाद कर रहे थे.
जिन्हें राजू ने समझाया तो रितेश विश्वकर्मा तू कौन होता है समझाने वाला कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगा और मारूंगा तो एक ही बार में मर जायेगा कहकर धमकी भी दी.
रितेश आक्रोशित होकर अपने जेब में रखें मिर्च पाऊडर को राजू के आंख में छिडक कर हाथ में पहने स्टील के चुडा से मारपीट किया, जिससे राजू को चोटे आई है.
मामले में आरोपी रितेश विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें