news-details

सरायपाली : ट्रैक्टर शो-रूम के सामने खड़ी ट्रेलर से बैटरी चोरी

सरायपाली के भगवती ट्रैक्टर शो-रूम के सामने खड़ी ट्रेलर से 2 बैटरी चोरी की खबर सामने आई है . वार्ड नं. 14 बस्ती सरायपाली निवासी राजेश पटेल ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

भगवती ट्रैक्टर शोरूम सरायपाली के संचालक राजेश ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके अशोक लिलेण्ड कम्पनी के ट्रेलर क्रमांक CG10 BT 5153 को ड्रायवर सोनी सिंग 25 सितम्बर 2025 को NH 53 मेन रोड भगवती ट्रेक्टर शोरूम के सामने सरायपाली में खडी कर घर चला गया था. 

1 अक्टूबर को जब ड्रायवर देवा भोई ट्रेलर चालू करने गया तो पता चला कि ट्रेलर में लगे दो नग एक्साईड कम्पनी का बैटरी कीमती 36000 रूपये किसी ने चोरी कर ली है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें