
CG : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक डेम में डूबा, तलाश जारी
बिलासपुर। जिले के कलमीटार स्थित चचेही डेम में एक युवक नहाते समय तेज बहाव में बह गया। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, जहां नहाने के दौरान वह पानी की तेज धारा में फंस गया और देखते ही देखते डूब गया।
जानकारी के अनुसार युवक बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन पहुंचा और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। युवक की तलाश की जा रही है।
अन्य सम्बंधित खबरें