
महासमुन्द : RAWE READY उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, महासमुन्द में बी.एससी. (कृषि) (ऑनर्स) अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए “RAWE READY उन्मुखीकरण कार्यक्रम” का भव्य आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। यह कार्यक्रम RAWE समन्वयक डॉ. सुबोध प्रधान के कुशल मार्गदर्शन एवं संचालन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आगामी ग्रामीण कृषि कार्यानुभव (Rural Agricultural Work Experience – RAWE) के लिए तैयार करना, उन्हें ग्रामीण समाज के साथ आत्मीय जुड़ाव स्थापित करना तथा कृषि कार्यों के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग के करकमलों से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अपने प्रेरक उद्बोधन में अधिष्ठाता डॉ अनुराग ने कहा कि “RAWE विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा सुनहरा अवसर है, जो उन्हें प्रयोगशाला से खेत और सिद्धांत से व्यवहार की दिशा में अग्रसर करता है।”
महाविद्यालय के प्रधापक डॉ पी सी चौरसिया ने कार्यक्रम के बारे में बहुत विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों को पूरा सहयोग करने हेतु आव्हान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. ओकेश चंद्राकर, डॉ. मुकेश सेठ, डॉ. शांता साहू तथा सुश्री प्रतिभा मोहन की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को ग्रामीण कृषि व्यवस्था, कृषि उद्यमिता, कृषि विस्तार एवं अनुसंधान के व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराया।कार्यक्रम में कांवाझर ग्राम के सरपंच, ग्राम के गणमान्य नागरिकों एवं कृषक बंधुओं की उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रेरक बना दिया। उन्होंने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए ग्रामीण कृषि प्रणाली की वास्तविकताओं, चुनौतियों और नवाचारों पर अपने अनुभव साझा किए। कृषक बंधुओं ने आशा व्यक्त की कि युवा कृषि स्नातक अपने ज्ञान और नवाचारों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएँगे।
इस कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के छात्र सुनील रात्रे ने मंच संचालन किया।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की ओर से आम (Mango) एवं कटहल (Jackfruit) के पौधों का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों और ग्रामीण समुदाय में वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और फलदार वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूकता लाना था।
कार्यक्रम का निर्देशन RAWE समन्वयक डॉ. सुबोध प्रधान द्वारा किया गया। उन्होंने RAWE / READY कार्यक्रम की रूपरेखा, गतिविधियों और मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी तथा सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, अशैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा — “RAWE का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में ‘सीखते हुए सेवा करने’ की भावना को विकसित करना है, ताकि वे भविष्य में कृषि, समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना सार्थक योगदान दे सकें।”
कार्यक्रम का समापन डॉ मुकेश सेठ के द्वारा उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने ग्रामीण सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।