news-details

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले मिलेगी सैलरी, सीएम के निर्देश के बाद आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। अक्टूबर माह का वेतन अग्रिम रूप से 17 एवं 18 अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा जिससे कर्मचारियों की दिवाली और भी रोशन हो सकेगी। राज्य शासन ने परंपरागत रूप से माह के अंतिम दो दिनों में वेतन भुगतान की प्रक्रिया अपनाई है लेकिन इस बार त्योहार को ध्यान में रखते हुए वेतन दो सप्ताह पहले ही जारी किया जा रहा है। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।


बता दें कि यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर लिया गया है जिसकी पुष्टि करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सभी विभागों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के सभी कोषालय और उपकोषालय 18 अक्टूबर को भी खुले रहेंगे ताकि वेतन वितरण की प्रक्रिया में किसी भी कर्मचारी को असुविधा न हो। राज्य शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मजदूरी, मानदेय और पारिश्रमिक जैसे अन्य मदों में भी नियमानुसार अग्रिम भुगतान संभव होगा।

अधिकारियों का कहना है कि इस निर्णय से राज्य के लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों को दीपावली पर्व पर आर्थिक राहत मिलेगी और वे त्योहार की तैयारियां सुगमता से कर सकेंगे। सरकार का यह कदम कर्मचारियों के हित में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है जो त्योहार के अवसर पर आर्थिक रूप से मददगार साबित होगा।


अन्य सम्बंधित खबरें