
CG : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया BMO, ACB की कार्रवाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मचा हड़कंप
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से इस वक्त की बड़ी और चौंकाने वाली खबर आ रही है, छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक से, जहां CHC डभरा के BMO डॉ. राजेन्द्र पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, एक कर्मचारी के 81 हजार रुपए के यात्रा भत्ते की फाइल को पास करने के एवज में डॉ. पटेल ने उससे 40 प्रतिशत यानि करीब 32 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
पीड़ित कर्मचारी पहले ही 16 हजार रुपये नकद दे चुका था, लेकिन बाकी रकम न देने पर BMO द्वारा उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
परेशान कर्मचारी ने आखिरकार एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत दर्ज कराई।ACB ने योजना के तहत कर्मचारी को रंगे हुए नोट दिए और जैसे ही BMO ने 15 हजार की रकम स्वीकार की,टीम ने डॉ. राजेन्द्र पटेल को रंगे हाथ पकड़ लिया।
ACB की यह कार्रवाई डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) में की गई,जहां छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार और ACB सख्ती से काम कर रही है।
फिलहाल डॉ. पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और आगे की जांच जारी है।