news-details

महासमुंद : अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने जन चौपाल में सुनी लोगों की मांग एवं समस्याएं

जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। जन चौपाल में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए।

जन चौपाल में ग्राम किशनपुर पिथौरा निवासी शकुंतला बरिहा ने आरसीबी 6-4 के तहत सहायता राशि हेतु आवेदन किया। इसी तरह ग्राम सिवनीकला निवासी हमेश्वरी साहू ने समग्र शिक्षा मद से ग्राम पंचायत को राशि दिलाने हेतु, ग्राम गौरखेड़ा निवासी रमेश ध्रुव ने कृषि भूमि में गिरदावरी संबंधी समस्या हेतु, ग्राम धनसुली महासमुंद निवासी योगेश यादव ने मजदूर पंजीयन कार्ड शुरू करने के लिए, ग्राम लक्ष्मीपुर बागबाहरा निवासी योगेश साहू ने ऑपरेशन हेतु सहायता राशि के लिए, ग्राम सिरगिड़ी निवासी अंजू साहू ने बाल विकास संरक्षण स्पॉन्सर योजना के तहत बच्चों को योजना का लाभ दिलाने हेतु, ग्राम परसकोल महासमुंद में कोलता समाज द्वारा भवन को पूर्ण करने हेतु आवेदन किया गया। 

इसके अलावा अग्रिम भुगतान, ऑनलाइन पंजीयन, लंबित भुगतान, फसल जप्ती, अवैध अतिक्रमण, लोन भुगतान, एग्रीस्टैक पंजीयन, श्रमिक पंजीयन कार्ड, पीएम सूर्यघर योजना, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, पीएम आवास संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर भूतड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


अन्य सम्बंधित खबरें