news-details

पिथौरा : प्राचार्य ने बच्चों से धुलवाई निजी कार, मामला बाल आयोग में

पिथौरा। शासकीय हाईस्कूल मोहगांव में स्कूली बच्चो से निजी कार धुलवाने का मामला छत्तीसगढ राज्य बाल सरंक्षण आयोग तक पहुंच चुका है। आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मामला अभी तक लंबित पडा है। शिकायतकर्ता को डीईओ कार्यालय से जांच संबंधित कोई सूचना नही दी है।

गौरतलब है कि प्राचार्य जगदीश कुमार की निजी कार को स्कूल के छात्रो से धुलवाते हुए एक विडियो सोशल मिडिया में वायरल हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ विजय कुमार लहरे ने बीईओ पिथौरा को जांच का आदेश दिया। 

जांच रिपोर्ट डीईओ कार्यालय को सौंपा गया है। साथ में बीआरसीसी नरेश पटेल ने मोहगांव संकुल समन्वयक अन्जय कश्यप को नोटिस जारी कर जबाब मांगा। जबाब के आधार पर रिपोर्ट डीएमसी कार्यालय महासमुन्द पहुंची और वहां से डीएमसी ने अग्रिम कार्रवाई हेतु डीईओ महासमुन्द को सौंप दी है।

इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता लव पटेल ने 10 सितम्बर को आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा को शिकायत भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। सूत्र बताते है कि बाल संरक्षण आयोग से जांच संबंधित पत्र डीईओ कार्यालय महासमुन्द में पहुंच चुका है। लेकिन इस मामले में शिकायतकर्ता को जांच के संबंध में कोई सूचना नही दिया गया है। यह मामला शासन की गंभीरता और पारदर्शिता पर सवाल खडे कर रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें