news-details

पटेवा : पंचायत भवन में दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस दर्ज

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम झलप में पंचायत भवन में दो पक्षों में मारपीट की खबर सामने आई है. दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम झलप निवासी सुरेश कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत झलप में सूचना के अधिकार के तहत 2024 में 4 वाटर कूलर के संबंध में जानकारी मांगा गया था. 06 अक्टूबर 2025 को ग्राम सचिव हेमेन्द्र नाथ योगी के द्वारा फोनकर सुरेश द्वारा मांगी गई जानकारी की सत्यप्रति ले जाने हेतु ग्राम पंचायत भवन झलप में बुलाया गया था. दोपहर करीबन 3 बजे सुरेश सचिव से जानकारी प्राप्त कर वापस ग्राम पंचायत से निकल रहा था. तभी ग्राम पंचायत भवन में हेमंत मिर्धा, गजेन्द्र ध्रुव, मुन्ना साहू के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांग कर हमारे लोगो को परेशान करते हो कहकर तीनों एक राय होकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा बलविन्दर सलुजा ने अश्लील गाली गलौच करते हुए तुम झलप, पटेवा, तुमगांव, महासमुंद में कहीं भी मिलने पर जान से मारने की धमकी दिया है. घटना को तारांचद पटेल, राकेश साहू, जितेन्द्र मारकण्डेय देखे सुने व बीच बचाव किये है.

वहीं, ग्राम झलप निवासी गजेन्द्र कुमार ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह दुर्गा समिति झलप का सदस्य है. नवरात्रि के पूर्व वह समिति के अन्य सदस्यों के साथ दुर्गा चन्दा मांगने के लिए ग्राम झलप के सुरेश शर्मा के पास गये थे, जहां दुर्गा चन्दा मांगने पर सुरेश शर्मा के द्वारा पूछा गया कि तुम्हारा अध्यक्ष कौन है, तब उसे बताया गया कि दुर्गा समिति का अध्यक्ष बलविन्दर सिंह सलुजा है. तब सुरेश शर्मा के द्वारा सिक्ख को दुर्गा समिति का अध्यक्ष क्यों बनाये हो, तुम लोगों को कोई हिन्दू नहीं मिला, क्या सरदार लोग गुरूद्वारा में हिन्दू लोगों को अध्यक्ष बनाएंगे बोला. इसी बात को लेकर 06 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीबन 3 बजे ग्राम पंचायत भवन झलप में दुर्गा समिति का बैठक रखा गया था, जिसमें गजेन्द्र व दुर्गा समिति के सदस्य कमलेश पटेल, सागर साहू, महेश देवांगन, बलविन्दर सिंह तथा सुरेश शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे. मीटिंग के दौरान गजेन्द्र द्वारा सुरेश शर्मा को बोला गया कि हमारे झलप में भाईचारा से सभी कार्य किये जाते हैं, आप किसी समाज के बारे में गलत क्यो बोलते हो. इतने में सुरेश शर्मा आक्रोशित होकर तुम लोग तो हिन्दू धर्म को नहीं मानते तू क्या बात करेगा कहकर अश्लील गाली गलौच कर झापड़ से मारपीट किया. घटना को कमलेश पटेल, सागर साहू, महेश देवांगन, बलविन्दर सिंह व अन्य लोग देखे सुने व बीच बचाव किये.

मामले में आरोपी सुरेश शर्मा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत तथा आरोपी हेमंत मिर्धा, गजेन्द्र ध्रुव, मुन्ना साहू और बलविन्दर सलुजा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें