
CG : रॉन्ग साइड से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मां - बेटी की मौत
दुर्ग। जिले के गया नगर क्षेत्र में मगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। साहू परिवार अपनी बाइक से दुर्गा समिति के पास जा रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। भीषण हादसे में मोनिका साहू (28 वर्ष) और उनकी डेढ़ साल की मासूम बेटी वामीका साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति विकाश साहू (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शि चुम्मा लाल देशमुख ने बताया कि घटना लगभग दोपहर 12:30 बजे की है। ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से आ रहा था और तेज गति में होने के कारण चालक बाइक सवार परिवार को नहीं देख पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला और बच्ची ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आ गईं, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल विकाश साहू को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है। चालक ने तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाकर यह गंभीर दुर्घटना की। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।