news-details

सरायपाली : पैदल जा रहे थे मेला देखने, हादसे के बाद पहुंचे अस्पताल

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिछिया में मेला देखने जा रहे लोगों को मोटर सायकल ने टक्कर मार दी, जिससे एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 06 अक्टूबर 2025 को ग्राम बिछिया कलीडीपा से अत्रीमुनि कार्यक्रम देखने पैदल जा रहे थे. 

रात करीबन 10:30 बजे ग्राम बिछिया मछली बाजार के पास सागरपाली की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 22 AG 6632 के चालक ने अपनी वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंक से चलाकर कलीराम यादव एवं कुवंरमति यादव को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे वे घायल हो गये. उन्हें ईलाज हेतु प्राईवेट वाहन के माध्यम से शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार पश्चात हायर सेन्टर रिफर किया गया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन क्रमांक CG 22 AG 6632 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें