
महासमुंद : रास्ते में रोककर मांगे पैसे, की मारपीट; बाइक छोड़कर भागा युवक
7 अक्टूबर की रात बाइक सवार को रोककर पैसे मांगने और नहीं देने पर मारपीट करने की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी बाइक सवार युवक से मारपीट करने लगे. वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर बाइक को वहीं छोड़कर भागा.
वार्ड नंबर 01 शंकर नगर महासमुंद निवासी कमल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह मनोरमा फैक्ट्री बिरकोनी में रोजी मजदूरी करता है. 07 अक्टूबर 2025 को रात में वह मनोरमा फैक्ट्री बिरकोनी से अपने मोटर सायकल पैशन प्लस से काम के बाद वापस आ रहा था. रात करीब 9 बजे तुमाडबरी रोड आत्मानंद स्कूल के पास दो व्यक्ति हाथ दिखाकर रोके और गाड़ी की चाबी निकालकर पैसे की मांग करने लगे.
पैसे नहीं देने पर फोन कर अपने एक अन्य साथी को भी बुला लिये फिर तीनों मिलकर तु पैसा नहीं देता है कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा उनमें से एक व्यक्ति ने चाकू से मारने की कोशिश की. कमल पटेल वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने मोटर सायकल को छोडकर भागकर उत्तम पेट्रोल पंप गया. फिर थाना गया. पुलिस वाले कमल पटेल को ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.