news-details

महासमुंद : दोस्तों के साथ ढाबा गये युवक की बाइक चोरी

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम लभराखुर्द स्थित ढाबा में दोस्तों के साथ खाना खाने गये युवक की बाइक किसी ने चोरी कर ली, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

नुकेश कुमार साहू पिता परमानन्द साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुरकी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 29 सितम्बर को शाम करीब 07:30 बजे वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने यूनिवर्सल ढाबा (के.के. ढाबा) लभराखुर्द, महासमुन्द गया था. 

वह अपनी वाहन को पार्किंग में पार्क कर खाना खाने के लिए अंदर चला गया. इसी दौरान किसी ने उसकी मोटर सायकल क्र. CG04 KS1327 हीरो होण्डा ग्लैमर, काला लाल कलर कीमती 10,000 रूपये को चोरी कर ली.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें