
CG : अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि जारी करने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार
बिलासपुर के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ एक कलर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बिल्हा थाना क्षेत्र के एक युवक ने दुर्ग जिले की युवती से अंतरजातीय विवाह किया था.
सरकार की ओर से इस योजना के तहत 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. युवक ने इसके लिये आवेदन किया था. आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ बाबू मनोज तोंडेकर ने आवेदन की प्रक्रिया आगे बढाने के लिए रिश्वत मांगी. बाबू ने राशि जारी करने के बदले 10 हजार रुपए की मांग की थी.
अन्य सम्बंधित खबरें