
पिथौरा : ग्राम पंचायत बड़ेलोरम सचिव निलंबित
जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत बड़ेलोरम के सचिव मोहन पटेल को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद हेमंत नंदनवार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जनपद पंचायत पिथौरा द्वारा जारी प्रतिवेदन के अनुसार पटेल द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय नियमित रूप से नहीं खोला जा रहा था, साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में विलंब, तथा पंचायती कार्यों में शिथिलता की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
इसके अतिरिक्त, ग्रामसभा का आयोजन नहीं करने, ओ.बी.सी. सर्वे, प्रधानमंत्री आवास योजना, एवं स्वच्छ भारत मिशन (स्वच्छता ही सेवा) के अंतर्गत कार्य न करने, तथा बैठक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित रहने की भी पुष्टि की गई है। सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी बसंती चौहान द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि पटेल लगातार चार माह तक कार्यालय से अनुपस्थित रहे, जिसके कारण ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित हुए।
उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के विपरीत माना गया है। अतः पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके निलंबन काल में मुख्यालय जिला पंचायत महासमुंद निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
निलंबन के बाद ग्राम पंचायत सचिव संलग्न जनपद पंचायत पिथौरा सूरज साहू को ग्राम पंचायत बडेलोरम जनपद पंचायत पिथौरा में पदस्थ किया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें