
महासमुंद : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा में आज से आरंभ हुई तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ अत्यंत उत्साह और जोशपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर पूरे महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन अधिष्ठाता डॉ. अनुराग के करकमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीफल और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती का माध्यम है, बल्कि यह विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आपसी सहयोग एवं टीम भावना का विकास करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी और कहा कि हार-जीत से बढ़कर महत्वपूर्ण यह है कि हम पूरे मनोयोग से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। कार्यक्रम का सफल आयोजन खेल शाखा के प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार सेठ के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, लांग जंप, शॉट पुट, 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक खेल में छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में भागीदारी उत्साहजनक रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. पी. सी. चौरसिया, डॉ. ऋचा चौधरी, डॉ. निर्मला भारती पटेल, डॉ. ओकेश चंद्राकर, डॉ. सुबोध प्रधान, डॉ. आदित्य सिरमौर तथा कोमल गंभीर सहित समस्त शिक्षण एवं अशिक्षण स्टाफ की उपस्थिति रही। सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और खेल मैदान में जोश भरने का कार्य किया।कार्यक्रम के दौरान छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक समर्थन दिया।महाविद्यालय परिसर में खेल भावना और सौहार्द का वातावरण छाया रहा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 और 15 अक्टूबर 2025 को विभिन्न खेलों के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में चयनित 40 प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर स्थित कृषि महाविद्यालय ले जाया जाएगा जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने तथा छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के अवसर मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार सेठ ने कहा कि महाविद्यालय में खेलकूद गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है, जिससे वे शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक एवं मानसिक रूप से भी सशक्त बनते हैं।कार्यक्रम का संचालन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस भव्य आयोजन से महाविद्यालय परिसर में उत्सव का वातावरण बन गया है और छात्र-छात्राओं में अपार ऊर्जा, उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार हुआ है।