
स्वास्थ्य संयोजक और सुपरवाइजर की जल्द वेतनमान सुधरने एवं पदनाम परिवर्तन की होगी कार्यवाही
स्वास्थ्य सयोंजक कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रतिनीधि मंडल द्वारा स्वास्थ्य सचिव महोदय मान अमित कटारिया सर से भेट की गई जिसमे वेतनमान संसोधन पर लम्बी एवं वैधानिक चर्चा की गई संघ द्वारा जिसमे संघ द्वारा 2015 से आज तक किये गए प्रायशो पर चर्चा की गई जिसमे 2015, 2016, 2017, 2018 , 2022 के समस्त प्रस्ताव एवं 2015 , 2018, 2021, 2022 के आंदोलन के दौरान हुई विभागीय गतिविधि पर की गई !
माननीय सचिव महोदय द्वारा हमारे किये गए संघर्ष एवं दस्तेजीकरण पर सराहना की गई एवं कहा गया कि मै हर संभव प्रयाश करूँगा की आपकी वेतनमान जल्द सुधार की जाएगी जिस पर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा माननीय महोदय का आभार व्यक्त की गई !
माननीय सचिव महोदय से गैर वित्तीय मांग RHO को ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी एवम सुपरवाइजर को सेक्टर स्वास्थ्य अधिकारी पदनाम पर चर्चा की गई जिसमे सहमति के साथ विभाग को पदनाम परिवर्तन करने हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई !
सुपरवाइजर हेतु फिक्स TA 3000, स्टेसटीनरी हेतु 10000 , Beto हेतु 10000 स्टेसनरी भत्ता एवं शासकीय 4 पहिया वाहन की मांग पर चर्चा की गई जिस पर विभाग द्वारा परीक्षण कर आगामी कार्यवाही पर चर्चा की गई !
चर्चा पूर्णत सार्थक रही ! बहुत जल्द माननीय वित्त मंत्री से RHO, सुपरवाइजर एवं BETO की फिक्स TA हेतु चर्चा कर इस विषय पर सार्थक पहल की जाएगी !
इस भेट पर प्रदेश अध्यक्ष टारजन गुप्ता जी , प्रदेश सचिव प्रवीण , प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल , प्रदेश प्रवक्ता सुरेश पटेल , प्रदेश आई टी सेल प्रभारी संतलाल साहू एवं अन्य साथी उपस्थित रहे !