news-details

CG : नाबालिग छात्रा को ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले के बलरामपुर चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के परिजनों ने 15 दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामको गंभीरता से लेते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रधान पाठक ने नाबालिग छात्रा को ऑफिस में बुलाकर शर्मनाक हरकत करता था। मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं और पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

 



पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्रा ने साहस दिखाते हुए ये बात अपने परिवार को बताई थी कि स्कूल में प्रधान पाठक ने उसके साथ गलत व्यवहार किया और ये बात जानकर परिजनों ने तुरंत इस मामले की शिकायत वाड्रफनगर पुलिस चौकी में की। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कराया, FIR दर्ज होते ही आरोपी स्कूल प्रधान पाठक फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लगातार प्रयास जारी रखे और आखिरकार उसको पकड़ने में सफलता मिली।


अन्य सम्बंधित खबरें