
बसना : कंचनपुर राष पूर्णिमा पर आयोजन की तैयारी जोरों पर
कंचनपुर में राश पूर्णिमा की तैयारी जोर शोर से चल रहा है , गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल ने बताया , कंचनपुर को राश पूर्णिमा के नाम से प्रशिद्ध माना जाता है और इस बार श्रद्धालुओं के रहने , भोजन , साफ सफाई की ब्यवस्था को लेकर हर रोज मीटिंग भी रखा जा रहा है ताकि बाहर गाँव से आए कोई भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो , कार्यक्रम प्रदर्शन करने वालो की रहने व भोजन की ब्यवस्था एवं बाहर से आए होटल , मिना बाजार ,दुकानदारों की ब्यवस्था एवं साफ सफाई को लेकर लगातार मिटिंग रखा जा रहा है।
साथ ही गांव प्रमुख त्रिलोचन पटेल ने कहा राष पूर्णिमा सदियों से चला आ रहा है यहां पांच दिन का कार्यक्रम रहता है और पांच रात्रि को ग्रामीणों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया है ।
इस वर्ष दिनांक 1/11/2025 दिन शनिवार को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता ।
2/11/25 दिन रविवार नगीना म्यूजिकल ग्रुप पाम गढ़
3/11/25 दिन सोमवार (1)नगीना म्यूजिकल ग्रुप पाम गढ़ (2) रंग धारा गम्मत नाच पार्टी ओनवा रवेली
4/11/25 दिन मंगलवार डी जे डांस प्रतियोगिता
5/11/25 दिन बुधवार(1)नौनी बाबू गम्मत नाच पार्टी सारदा पुर ओडिशा
(2)जय महावीर लोक नाच पार्टी जोबा कला इस प्रकार रखा गया है ।
ज्ञात हो कि राश पूर्णिमा 01/11/2025 दिन शनिवार को सुबह राधाकृष्ण जी की मुर्ती स्थापना किया जाएगा जिसमे हजारो श्रद्धालुओं भी सम्मिलित होते है और लगातार पांच दिन तक सुबह 7 बजे और संध्या 7 बजे भगवान राधा कृष्ण की धूप बत्ती , पूजा अर्चना चलती रहती है एवं अंतिम 05/11/2025 को संध्या 365 दीपदान समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया जाता है और 365 दीप हर एक दिन के हिसाब से जलाया जाता है लोगो का माना है ऐसे करने से घर मे सुख समृद्धि एवं धन धान्य से परिपूर्ण रहते है ,यही श्रद्धा भाव भक्ति से हमारा गांव भरा हुवा है।
पूर्व सरपंच एवं सरपंच संघ के सचिव एवं भूतपूर्व सरपंच राजेश साव ने कहा हमारे गांव के ग्रामीण भाव भक्ति से परिपूर्ण है सभी एक दूसरे से भाईचारा बनाए रखते है और एकता का एक मिशाल है और इस वर्ष राष पूर्णिमा का आयोजन बहुत ही धूमधाम एवं भब्य रूप से होने वाला है और बाहर से आए श्रद्धालुओं की पूर्ण रूप से ब्यवस्था ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है राश पूर्णिमा महापर्व की पूरे कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों का तन मन धन से सहयोग बना रहता है। गांव में लड़ाई झगड़े एवं अन्य कोई दुर्घटना ना हो उसके लिए सांकरा पुलिस को भी सूचित किया जाता है और सांकरा पुलिस भी पूरे पांच दिन पेट्रोलिंग करते है ।
ग्रामीण मिटिंग में उपस्थित प्रमुख ब्यक्ति कांशिराम पटेल , पुनित लाल साहू, सीताराम पटेल ,तेजराम पटेल, बंशीधर पटेल , श्रवण पटेल ,मोहन पटेल, गिरधर पटेल , बिरेन्द्र सिदार , पंच हेमकुमार चौहान , सरपंच गिरधर पटेल , पंच केतन पटेल जयसिंग पटेल , सेतराम फ़गुलाल रात्रे , विजय रात्रे ,कोटवार रोहीत चौहान , पटेल , पंच बसंत पटेल, पंच लवकुमार साव , पंच बिंदा पटेल, पालेश्वर यादव , बीरेंद्र सिदार , मुन्ना पटेल , गणपति पटेल , बेदराम पटेल , केसर साव , हरिहर साव , हेमचंद पटेल , गोभीर पटेल , अरुण पटेल , हरीचंद पटेल , मनीष सिदार , सुमीत पटेल , जितेंद्र पटेल , हरिलाल सिदार ,पंचराम साव, घसिया राम पटेल, श्री राम पटेल ,नंदकुमार पटेल, केशव पटेल ,कृपाराम पटेल ,हरिश पटेल ,राकेश पटेल, हेमकुमार ,रामसाय सिदार ,जीवनलाल साव ,विजय रात्रे, कुलदीप पटेल, हाराधन पटेल , कुशलाल पटेल, समीर पटेल ,टेकराम पटेल, संतकुमार पटेल, जलशाय पटेल, रामप्रसाद पटेल, एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे ।
धरमपुर पौसराडिपा के अध्यक्ष त्रिलोचन पटेल एवं उपाध्यक्ष सानू पटेल ने भी बताया कंचनपुर राष पूर्णिमा भब्य रूप से होता हम सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद देता हूं छोटा सा गांव में इस तरह का आयोजन यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी को यह दिन का इंतजार है।