CG: पुलिस ने दो स्पा सेंटरों में मारा छापा, देह व्यापार का हुआ खुलासा, रंगे हाथ युवक और युवतियां पकड़ाएं
दुर्ग। जिले से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। भिलाई के जुनवानी स्थित चौहान पार्क परिसर में चल रहे दो स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। देर शाम एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने लोरेंजो स्पा सेंटर और ली वेलनेस स्पा सेंटर पर एक साथ दबिश दी।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इन स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां चलने की सूचना मिल रही थी। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक पॉइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा। पॉइंटर से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर रेड मारी।
कार्रवाई के दौरान लोरेंजो स्पा सेंटर से दो ग्राहक और ली वेलनेस स्पा सेंटर से तीन ग्राहक रंगे हाथों पकड़े गए। तलाशी में चार से पाँच युवतियां भी मिलीं, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये युवतियां बाहरी जिलों की हैं और स्पा सेंटरों के ज़रिए जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली गई थीं।
इस पूरी कार्रवाई में स्मृतिनगर चौकी पुलिस टीम भी शामिल रही। दोनों स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है और संचालकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (Prevention) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर के अन्य स्पा सेंटरों की भी अब जांच की जा रही है। सवाल उठता है — क्या स्पा के नाम पर शहर में फैल रहा है देह व्यापार का गोरखधंधा?