news-details

सिंघोड़ा : बाइक से गांजे की तस्करी, तीन गिरफ्तार

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रेहटीखोल के पास एनएच 53 रोड पर बाइक में गांजे की तस्करी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 29 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम रेहटीखोल पहुंची, जहां कुछ समय बाद एक मोटर सायकल क्रमांक CG25 M 6636 में अनिकेत सिंह पिता हेमन्त सिंह उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 16 खेतराजपुर जिला सम्बलपुर उडीसा, आलोक कतलाम पिता रमेश कतलाम उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 63 रिशाली सेक्टर भिलाई थाना नेवई जिला दुर्ग छ0ग0 तथा हरीश कुमार साहू पिता अनिरूध्द साहू उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 BRP चौक मौहारी मरोदा थाना मेवई जिला दुर्ग आये.

हरिश साहू एक कत्था रंग का पिट्ठू बैग पकडकर बैठा था बैग में रखे सामान के बारे में पुछताछ करने पर गोलमोल जबाव देने लगा कडाई से पुछने पर पिट्ठू बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया तथा उक्त गांजा को सम्बलपुर उडीसा से भिलाई ले जाना बताया.

आरोपीगणों के संयुक्त कब्जे से एक पिटठू बैग कत्था रंग के अंदर भरा हुआ 04 KG मादक पदार्थ गांजा कीमती 60000 रूपये, आरोपी अनिकेत सिंह पिता हेमन्त सिंह के कब्जे से बाइक क्रमांक CG25M 6636 कीमती 70000 रूपये सहित अन्य सामान, आरोपी आलोक कतलाम के कब्जे से एक रियलमी कंपनी का स्मार्ट मोबाईल कीमती 5000 रूपये, हरीश कुमार साहू के पास से एक प्रति 50NDPS नोटिस सहित अन्य सामान जुमला कीमती 135000 रूपये जप्त किया गया. मामले में धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.


अन्य सम्बंधित खबरें