news-details

महासमुंद : बच्चे के नाली में पेशाब करने की बात पर विवाद; मारपीट मामले में 3 महिलाओं पर केस

महासमुंद के लालदाडीपारा में बच्चे के नाली में पेशाब करने की बात पर महिलओं में विवाद के बीच मारपीट करने के आरोप में तीन महिलाओं के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वार्ड नंबर 12 लालदाडी पारा महासमुंद निवासी सोहना श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह करीबन 07 बजे वह नल में पानी भरने के लिये गयी थी. इस दौरान लक्ष्मी श्रीवास्तव ने सोहना को तुम्हारा बच्चा नाली में पेशाब कर दिया है बदबू आ रहा है कहते हुये गाली गलौज करने लगी. 

सोहना ने गाली गलौज करने से मना किया तो और जोर-जोर से गाली गलौज करने लगी. इसी बात को सुनकर प्रभा श्रीवास्तव और खुशबू श्रीवास्तव आकर पुरानी रंजीशवश तीनों एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये, जिससे सोहना के दाहिने हाथ, छाती, पीठ में चोट आयी है. घटना को सोहना के पति सन्नी श्रीवास्तव और अमित बघेल देखे सुने व बीच बचाव किये है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी श्रीवास्तव, प्रभा श्रीवास्तव और खुशबू श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें