 
 तुमगांव : सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत
तुमगांव थाना क्षेत्र के भोरिंग जोबा रोड पर साहू पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में घायल युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 30 अक्टूबर को मामला दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, संजू मिर्चे पिता रमेश मिर्चे उम्र 25 वर्ष निवासी संतनामी पारा लभाण्डी थाना तेलीबांधा रायपुर 12 जून 2025 को अपने मोटर सायकल होंडा लियो क्र. CG04MD8273 से अपनी पत्नी से मिलने ग्राम जोबा आया था. 
बाद अपने रिश्तेदार के घर ग्राम भोरिंग गया था, जहाँ से वापस ग्राम जोबा आते समय साहू पेट्रोल पंप के पास मोटर सायकल CD100 क्र. CG06GF7468 के चालक ने अपनी मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसकी मोटर सायकल को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे संजू के सिर में गंभीर चोंट लगी थी. उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई.
सम्पूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध धारा 106(1) बीएनएस, 184 MV Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
 
                                     त्रिवेन्द्र जगत
   त्रिवेन्द्र जगत 
                                     
																 
																 
																 
                                             
                                            