 
 राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गणित एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बसना में संपन्न
बच्चों को गणित एवं विज्ञान विषयों में रुचि विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर पर कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा विनय कुमार लंगेह से प्राप्त निर्देशानुसार एवं हेमंत कुमार नंदनवार के समन्वय से जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, डीएमसी रेखराज शर्मा के सहयोग से विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक समग्र शिक्षा अनिल सिंह साव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कॅंवर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान रखते हुए बच्चों में अपेक्षित कौशल विकसित करने हेतु विकास खंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय हाई स्कूल बड़े टेमरी में शिक्षा विभाग व समग्र शिक्षा बसना द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम सभी संकुलों से चयनित प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के छात्रों का पंजीयन संकुलवार दर्ज किया गया। विकासखंड बसना के 30 संकुलों से 130 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिए। कार्यक्रम को तीन चरणों में विभक्त किया गया था। जिसमें प्रथम चरण लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण मोबाइल के द्वारा गूगल प्रश्नोत्तरी एवं तृतीय राउंड केबीसी के तर्ज पर हॉट सीट में बैठकर किया गया। सर्वप्रथम प्रतियोगिता के प्रथम चरण लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ क्रमशः दूसरे चरण में सभी छात्रों को मोबाइल के माध्यम से गूगल प्रश्नोत्तरी हुआ, तत्पश्चात बहुत ही रोचक केबीसी के तर्ज पर सभी प्रतिभागी छात्रों को कंप्यूटर के हॉट सीट पर बैठने हेतु संकुलवार बिठाया गया।इस ऑडियो वीडियो राउंड में तीन राउंड रखा गया था जिसमें पहले राउंड रैपिड फायर ज्ञान गंगा नाम से, दूसरा राउंड सही गलत ज्ञान अमृत नाम से-जिसमें तख्ती उठाकर उत्तर देना था, तीसरा राउंड बजर राउंड जो कि कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था। तकनीकी शिक्षकों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ करके सभी प्रतिभागी छात्रों के टेबल पर बजर दबाने की व्यवस्था की गई थी। सभी राउंड में गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए।सभी विषयों में पृथक पृथक प्रतिभागी छात्र -छात्राएं भाग लिए थे।
विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के दौरान विशेष रूप से जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा महासमुन्द रेखराज शर्मा, एपीसी संपा बोस, ध्रुव उपस्थित हुए। उनके समक्ष प्रतियोगिता के तीनों राउंड के प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा श्री शर्मा ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा करते हुए इस नवाचारी टीम बसना के अद्भुत संचालन व्यवस्था से प्रभावित होकर आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रम में इसी प्रकार सफल संचालन की जिम्मेदारी मंच से सौंपते हुए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में अवलोकन, प्रयोग, नवाचारी गतिविधियों जैसे अनेक गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान और गणित की ओर बच्चों को आकर्षित किया जा सकता है। प्रतिभागी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आगे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा होता है। जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है और कौशल सुदृढ़ होते है। हार को हमें असफलता के रूप में देखने के बजाय, सीखने और आगे बढ़ने के लिए एक अनुभव के रूप में लेना चाहिए। एपीसी संपा बोस ने जिला भर में किए जा रहे विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के बारे में बताई। आगे उन्होंने कहा कि नवाचार शिक्षा के उत्थान एवं विकास के लिए एक आकर्षक एवं शक्तिशाली माध्यम है, इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत होता है। एपीसी ध्रुव ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे ने प्रतियोगिता के महत्व एवं अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि आज देश में शैक्षिक क्षमता में वृद्धि हेतु नई नई तकनीकें आ गए है।इन तकनीकों के माध्यम से छात्र -छात्राएं नए नए ज्ञान को प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रकार के नवाचारी पहल से बिल्कुल बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सहायता मिल पाएगा। विकास खंड स्रोत केंद्र समन्वयक अनिल सिंह साव ने विद्यार्थियों को सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी और हमेशा अपने आत्मविश्वास के साथ किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पीएमश्री सेजेस बसना क्षीरोद्र कुमार पुरोहित, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में निर्णायक के रुप में एवं तकनीकी टीम के रूप में शिक्षक अमित चौरसिया, चंद्रकांत चौरसिया, लक्ष्मीधर प्रधान, रोहित शर्मा, प्रेमचन्द साव, संकुल समन्वयक डिजेन्द्र कुमार कुर्रे, कृष्ण कुमार नायक, सरायपाली विकास खंड से शैलेंद्र कुमार नायक, विकास निषाद, पिथौरा से वीरेंद्र चौधरी अन्य सहयोगी शिक्षक के रुप में संकुल समन्वयक सुरेश कुमार नंद, वारिश कुमार, कन्हैयालाल साव, हीराधर साव, विद्याधर साव, मानस रंजन पुरोहित, शरण कुमार दास, द्रुपत पटेल, राजेश साहू, नरेश मिश्रा, इंदल पटेल, अंकित आनंद, मंजू, पुनीत चौहान आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन अमित चौरसिया द्वारा किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में रहे विजेता
प्रारंभिक स्तर विज्ञान में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुदारीबाहरा से जोसन मांझी, पूर्व माध्यमिक शाला बिछियां बरोली संकुल से रंजीता यादव, पूर्व माध्यमिक शाला बड़े साजापाली से दानेश्वर साहू,गणित में कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बड़े साजापाली से प्रेम साहू ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुदारीबाहरा से कुमोलिनी निषाद, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुर्गापाली से अनिल चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।इसी तरह से माध्यमिक स्तर पर विज्ञान विषय में पीएम श्री सेजेस बसना से हितेश पटेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोली से हेमा साव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर से रोशनी राणा, गणित विषय में पीएमश्री सेजेस बसना से खुशी विशाल, हाई स्कूल बड़े टेमरी से सोहन डड़सेना, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चनाट से गीतांजली निर्मलकर ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। विकास खंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विजेता सभी छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता महासमुन्द में भाग लेंगे। सभी सफल विद्यार्थियों को जिला परियोजना समन्वयक रेखराज शर्मा एवं उपस्थित एपीसी संपा बोस एवं धुव्र द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में संकुल केंद्र भंवरपुर, बिछियां, बसना 'अ',दुर्गापाली, बड़े साजापाली, रोहिना, बड़े टेमरी, ढूठीकोना, चनाट, बरोली, कोलिहादेवरी, बाराडोली, जमदरहा, कुदारीबाहरा, बंसुला, खोकसा, बेलटिकरी एवं अन्य संकुल केंद्रों के छात्र -छात्राएं संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विजयी होकर विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
 
                                     CG SANDESH
   CG SANDESH
                                     
																 
																 
																 
                                             
                                            