news-details

राज्योत्सव-2025 का आयोजन मिनी स्टेडियम महासमुंद में 2 से 4 नवंबर तक, कलेक्टर लंगेह ने तैयारियों का लिया जायजा

राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष राज्योत्सव-2025 का आयोजन महासमुंद जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। यह आयोजन जिला मुख्यालय मिनी स्टेडियम, महासमुंद में 02 से 04 नवम्बर 2025 तक संपन्न होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा महासमुंद रूपकुमारी चौधरी शामिल होंगी। उद्घाटन समारोह रविवार 02 नवम्बर 2025 को सायं 5:00 बजे से प्रारंभ होगा।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला अधिकारियों ने आज शाम मिनी स्टेडियम पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आयोजन हेतु तैयारियां आपसी समन्वय के साथ कल तक पूर्ण कर लेवें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

राज्योत्सव में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा 25 वर्षों की विकास यात्रा और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने हेतु आकर्षक प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति, गीत, नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार सहित आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, गौरव और विकास की झलक का आनंद लें।


अन्य सम्बंधित खबरें